हमीरपुर, 21 मई, 2020। जिला के असंगठित कामगार कांग्रेस कार्यालय में राजीव राणा राज्य महासचिव असंगठित कामगार कांग्रेस व वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंटक द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरान्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम सहित क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लगभग 200 परिवारों को मास्क व साबुन और जरुरत मंदों को राशन वितरित किया गया।
राजीव राणा ने कहा कि इस देश को आर्थिक, सुरक्षात्मक रूप से सुदृढ़ बनाने में भारत के युवा पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का महत्वपूर्ण योगदान है।
राजीव गांधी ने सूचना के क्षेत्र में अपने आप को बेहतर साबित किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं। देश के कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय उन्हें जाता है।
राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।