ऊना। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि अन्य राज्यों से घर वापस आ रहे लोगों को ही होम क्वारंटीन में रहना होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे देखने में आया है कि दूसरे राज्यों से सामान वाले वाले ड्राइवरों, कर्मचारियों व प्रतिदिन यात्रा करने वालों को भी होम क्वारंटीन में रखा जा रहा है। ऐसा करना हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के विपरीत है।
डीसी ने पंचायत के जन प्रतिनिधियों तथा सर्विलांस अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही कहा है कि सभी पंचायत प्रतिनिधि समय-समय पर होम क्वारंटीन में रह रहे व्यक्तियों का ब्यौरा उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएं।
उन्होंने होम क्वारंटीन में रह रहे व्यक्तियों पर निगरानी रखने को भी कहा है और अवहेलना होने पर जिला प्रशासन को सूचना भेजने के निर्देश दिए हैं।