डीसी ने लॉंच की ग्रूम अप ऐप

Spread with love

मंडी। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी में ई-सेवाओं में एक नया आयाम जोड़ने की दृष्टि से बनाई गई ‘ग्रूम अप ऐप्प’ (Groom Up App) लॉंच की । यह ऐप्प मंडी सदर के पंजेठी गांव के 27 वर्षीय आईटी प्रोफैशनल प्रणय शर्मा ने तैयार की है। प्रणय शर्मा लॉंच पर मौजूद रहे।

युवा दिखा रहे राह

उपायुक्त ने प्रणय के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। खुशी जताई कि कोरोना संकट में युवा टैक्नोलॉजी की मदद से नई पहल कर समस्याओं के समाधान खोज रहे हैं।

नवाचार, नए प्रयोग कर रहे हैं। लोगों की सहुलियत और जीवन को आसान बनाने के नए विकल्प दे रहे हैं। ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने की दिशा में युवा प्रयास प्रशंसनीय हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए, उनके ‘स्टार्ट अप’ के लिए हर संभव मदद देने को प्रतिबद्ध है। इसके लिए मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना जैसी योजनाओं के जरिए सहायता की जा रही है।

इस ऐप्प से होगी ये सहुलियत

प्रणय ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि ‘ग्रूम अप ऐप्प’ के जरिए लोगों को विभिन्न सेवाओं की ई बुकिंग की सुविधा मिलेगी। ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि लोग हेयर सैलून जाने से पूर्व घर बैठे ही ऐप्प के जरिए अपनी बारी ऑन लाईन बुक करवा सकते हैं, ताकि उन्हें सैलून में इंतजार न करना पड़े।

इसके अलावा ऐप्प के जरिए घर पर इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और घरेलू इलैक्ट्रॉनिक्स सेवाओं को लेकर मैकेनिक को बुलाने की सुविधा उपलब्ध है। लोग सेवाओं को लेकर अपनी ओर से रेटिंग भी दे सकेंगे जिससे कार्य की गुणवत्ता बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि अभी मंडी और सुंदरनगर में 30 से अधिक सैलून संचालक व अन्य सेवा प्रदाता इस ऐप्प के तहत पंजीकरण करवा चुके हैं। कुल्लू-मनाली और धर्मशाला में भी बात लगभग सिरे चढ़ने को है। उनकी आने वाले समय में ऐप्प में और सेवाएं जोड़ने और पूरे हिमाचल में इसके विस्तार की योजना है।

अधिक जानकारी के लिए करें कॉल

प्रणय ने कहा कि लोग ऐप्प से जुड़ी किसी दिक्कत को लेकर उनके मोबाइल नंबर 9805041642 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा व्यवसायी और सेवा प्रदाता भी ग्रूम अप ऐप्प से जुड़ने के लिए उनके नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

फॉरेन क्लाइंट को देते थे सेवाएं, फिर सोचा देश के लिए कुछ करते हैं

एसआरएम यूनिवर्सिटी के दिल्ली कैंपस से पास आउट प्रणय शर्मा ने बताया कि वे आईटी प्रोफैशनल के तौर पर पिछले 4-5 साल से मल्टी नेशनल कंपनीज के साथ काम कर थे। फॉरेन क्लाइंट को सेवाएं देते थे। फिर सोचा कुछ अपने देश के लिए करते हैं।

साल 2019 में आईआईटी मंडी में इनोवेटिव आइडियाज के चयन को हुए ‘हिम स्टार्ट अप ट्रेक’ में रोड़ सेफ्टी को लेकर दिया उनका आइडिया चुना गया और उन्हें डेढ़ लाख की सहायता मिली।

वे बताते हैं कि अभी लॉक डाउन के दौरान उनहें ‘ग्रूम अप ऐप्प’ बनाने का विचार आया, ताकि लोग घरों से कम बाहर निकलें, उनका समय भी बचे और सेहत भी ठीक रहे।

मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना में किया है आवेदन

प्रणय बताते हैं कि अपने स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने हाल ही में हिमाचल सरकार की मुख्यमंत्री स्टार्ट अप योजना में सहायता के लिए आवेदन किया है।

सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत भी कुछ नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने को अप्लाई करने का विचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: