शिमला। प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू में 7 घंटों की ढील देने के निर्णय के बाद उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने भी इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
जिला शिमला में अब दुकानें सुबह 9.30 से 4.30 बजे तक खोली जा सकेंगी। ज्ञात रहे कि दुकानें उसी पैटर्न पर खोली जा सकेंगी जैसे पहले खोली जा रही थी बस सिर्फ खोलने के समय में बढ़ोतरी की गई है।
वहीं अब दुकान के मालिक और वर्कर्स को सुबह आधा घंटा दुकान पहुंचने और 45 मिनट शाम को घर पहुंचने के लिए मिलेंगे।
इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि कल होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।