जिला की पांच पंचायतों के पांच वार्ड कंटेनमेंट जोन से विमुक्त

Spread with love

हमीरपुर। जिला की पांच पंचायतों के पांच वार्डों को कंटेनमेंट जोन से विमुक्त (डी-नोटिफाई) कर दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी हरिकेश मीणा ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

आदेशों के अनुसार कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के उपरांत हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत ताल के वार्ड नंबर-2 एवं वार्ड नंबर-3 (अमनेड़ गांव), ग्राम पंचायत सासन के सासन गांव में श्रीमती माया देवी के घर, बारीं पंचायत के वार्ड नंबर-1 (झनीक्कर), बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत कुलेहड़ा के वार्ड नंबर-1 (मतदयाना, गांव गहरावास) तथा सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत खनौली के वार्ड नंबर-1 (खनौली गांव) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।

आदेशों में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान तथा कंटेनमेंट अवधि में संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

ऐसे में इन्हें कंटेनमेंट में रखने की आवश्यकता नहीं है और इससे विमुक्त (डी-नोटिफाई) किया जाता है। अब इन क्षेत्रों में भी जिला के अन्य सामान्य भागों की तरह कर्फ्यू में ढील अवधि के दौरान विभिन्न गतिविधियों की छूट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: