सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे बाजार, दूध-सब्जी की दुकानें प्रातः 7 बजे से खुलेंगी
ऊना। कोरोना के चलते जिला ऊना में लागू कर्फ्यू में ढील अब सात घंटे मिलेगी। रविवार को छोड़ कर जिला के सभी बाजार प्रातः 8 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे, जबकि सब्जी, दूध व ब्रैड की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि रविवार को बाजार बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि गाड़ियों की आवाजाही का समय भी सुबह 8 बजे से तीन बजे तक ही रहेगा।
संदीप कुमार ने कहा कि दोपहिया वाहनों पर केवल एक ही व्यक्ति जबकि चार पहिया वाहनों पर एक ड्राइवर के साथ दो अन्य व्यक्तियों को बैठने की अनुमति होगी।
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में ढील के बाद वाहन चालकों को आपात स्थिति को छोड़कर वैध पास की आवश्यकता होगी।
डीसी ने सभी से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। नियमों की अवेहलना करने वालों को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा।