शिमला, 4 मई, 2020। कांग्रेस आपदा सैल ने
चंडीगढ़ में प्रदेशवासियों के साथ बदसलूकी की आलोचना करते हुए कहा है कि लोगों को यहां लाने पर भेदभाव सहन नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि जिस ढंग की अफरातफरी का माहौल चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में बना है वह प्रदेश सरकार की चरमराती व्यवस्था की पूरी पोल खोलता है।
सैल के प्रभारी हरि कृष्ण हिमराल ने कहा है कि चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में हजारों लोग अपने घर आने की राह में पड़े है। बसों की पर्याप्त संख्या ना होने की वजह से उन्हें प्रताड़ित होना पड़ रहा है तो दूसरी ओर वह बाहर रात गुजारने पर मजबूर हो रहे हैं।
इन लोगों को हिमाचल भवन में निशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था की जानी चाहिए। हिमराल ने कहा है कि लॉक डाउन के चलते प्रदेश के लोग अन्य राज्यों में भी फंसे पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि इन सब लोगों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत स्वास्थ्य जांच के बाद ही लाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इन लोगों से कोई भी बस किराया नहीं लिया जाना चाहिए।
हिमराल ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की राहत सामग्री बगैर किसी भेदभाव के बांटी जानी चाहिए।