शिमला। जन कल्याण समिति मांझू पलोग राहू का एक प्रतिनिधि मंडल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में मिला। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया और साथ ही उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता जन कल्याण समिति के महासचिव कृष्ण चंद्र शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि पलोग पंचायत अर्की से मंजू गांव तक जो रास्ता जाता है, वहां कमेटी स्वयं ही कचरा फेंक देती है जिससे वहां की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में मेट्रो नाला में काफी सीवरेज की समस्या भी है जिसके कारण पीलिए की गंभीर समस्या हल लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।
पहले एक बार जब हेपेटाइटिस के मामले बढ़े थे तब आईपीएच महकमे ने नई पाइप लाइन यहां डाली थी पर फिर भी उसके टूटने का डर जनता को लगता है।
समिति ने मांग की कि मटरू नाला में एक चेक डैम लगाया जाए जिससे जनता आने वाले समय में सुरक्षित रहें।
साथ ही समिति ने बथालंग से पलोग तक का जो संपर्क मार्ग है जो हर चीज से मिलता है उसको पीडब्ल्यूडी के हवाले कर दिया जाए जिसकी आने वाले समय में रखरखाव पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि इन सभी समस्याओं पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।
कृष्ण चंद शर्मा
9418451158