शिमला, 16 जून, 2020। चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव के बाद हिमाचल के किन्नौर और लाहौल-स्पीति में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को चीनी सेना के बॉर्डर पर हमले के बाद हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिला की सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यहाँ के स्थानीय लोगों के सुरक्षा का ध्यान रखने और आगे की कार्रवाई के लिए जरूरी सूचनाएं एकत्रित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रदेश की सभी इंटेलिजेंस यूनिट्स को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वैसे इन क्षेत्रों की सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा आईटीबीपी के हवाले है लेकिन हिमाचल पुलिस ने भी अंदरूनी इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है।