चियोग में 50 ने किया रक्तदान, कर्फ़्यू में उमंग का पांचवां शिविर 

Spread with love

शिमला, 20 मई, 2020। कर्फ्यू के दौरान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए उमंग फाउंडेशन ने चियोग पंचायत ने स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर पंचायत भवन परिसर में पहली बार रक्तदान शिविर लगाया।

आईजीएमसी ब्लड बैंक की मदद के लिए आयोजित इस कैंप में लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में पहली बार खून दान करने वालों की संख्या अधिक रही।

रक्तदान शिविर के संयोजक राकेश शर्मा और उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि स्थानीय युवा गिन्नी ने शिविर में प्रथम बार रक्तदान कर के जन्मदिन मनाया।

वहीं पिता-पुत्र जगदीश चंदेल और पंकज ने एक साथ रक्तदान किया। फेसबुक पोस्ट देखकर रक्तदान करने आई स्नेहलता जागटा ने कहा कि उन्हें पहली बार रक्तदान कर बहुत अच्छा लगा।

लॉकडाउन की घोषणा के बाद उमंग फाउंडेशन का ग्रामीण क्षेत्रों में यह पांचवा रक्तदान शिविर था। चियोग पंचायत के प्रधान गीता राम राजटा, उप प्रधान दिनेश जगटा, स्थानीय युवाओं दीपक शर्मा और सुनील के अलावा उमंग फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष प्रो अजय श्रीवास्तव, ट्रस्टी विनोद योगाचार्य, संजीव कुमार, तेजू नेगी, अभिषेक भागड़ा, मनोज कुमार और रविन्दर ठाकुर ने सहयोग दिया।

आइजीएमसी ब्लड बैंक की डॉ अपूर्वा एवं उनकी टीम ने रक्त संग्रह किया।

शिविर के संयोजक राकेश शर्मा ने कहा के कि वे उमंग फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर भविष्य में भी चियोग में रक्तदान शिविर एवं समाज में महिलाओं की जागरूकता को लेकर अन्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: