कहा, राणा ने फिर साबित कर दिखाया कि वह हैं सुजानपुर के असली हमसफर
सुजानपुर। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत नई बनी ग्राम पंचायत मनिहाल के गठन पर संतोष व प्रसन्नता जाहिर करते हुए पंचायत वासियों ने विधायक राजेंद्र राणा का आभार व धन्यवाद प्रकट किया है।
बीडीसी चेयरमैन सपना कुमारी, पूर्व प्रधान पूर्ण चंद, वार्ड मेंबर जसवंत, सुनीता कुमारी, पूर्व वार्ड मेंबर अमन कुमार के साथ सीता राम, सकीना राम, रंजीत सिंह, कैप्टन प्रेम सिंह, रिटायर्ड प्रिसिंपल अजीत सिंह, कर्म चंद, देशराज, राजेश कुमार, प्रीतम चंद, मेहर सिंह, सूरज सिंह, प्रकाश चंद, शंकर सिंह व विभिन्न महिला मंडलों की सदस्यों ने जारी प्रेस बयान में कहा है कि विधायक राणा ने एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि वह क्षेत्र के असली पेरोकार हैं जो जन भावनाओं के अनुरूप जनता की कद्र करने में माहिर हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि नई पंचायत के गठन का श्रेय कुछ कागजी लीडर भी लेना चाह रहे हैं, लेकिन सच यह है कि राणा के प्रयासों से मनिहाल ग्राम पंचायत का गठन हुआ है।
इसी कड़ी में नई बनी पुरली ग्राम पंचायत के गठन पर प्रधान विजय पाल, उप प्रधान अर्जुन सिंह, कैप्टन प्रीतम, रिटायर्ड इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, कैप्टन केहर सिंह, सुबेदार अर्जुन सिंह, कैप्टन माधो राम, सुबेदार नेक राम, सुबेदार अयुधेया दास, डॉ सन्नी, हवलदार सुभाष, हवलदार किशारी, रूप लाल, अरविंद स्वामी राम, विजय कुमार, रमेश चंद, कर्म चंद, संसार चंद, क्रांति राम, प्यार चंद व अनेक महिला मंडल सदस्यों ने विधायक राजेंद्र राणा का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि पुरली ग्राम पंचायत के गठन के साथ राजेंद्र राणा ने जो राहत ग्रामीणों को दिलाई है, वह सच ही में काबिले तारीफ है।
राणा ने लगातार जनता की आवाज को उठाते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी, जिसके अनुरूप पुरली ग्राम पंचायत का गठन हुआ है।
उधर मनिहाल और पुरली ग्राम पंचायतों के निवासियों ने सरकार का भी आभार व्यक्त किया है।