नाहन। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने 23 जुलाई को जारी आदेशों की निरंतरता में आज आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत ददाहु के कन्टेनमेंट जोन के क्षेत्र में बदलाव किया है।
इन आदेशों के अनुसार वार्ड नम्बर 3 में कोरोना पॉजीटीव आए व्यक्ति के घर से 50 मीटर के दायरे व वार्ड नम्बर 6 में अमित सब्रवाल की दुकान के नीचे समस्त कबाडी मौहल्ले से पॉजीटीव आए व्यक्ति की मीट की दुकान तक और सेंटर गली का क्षेत्र और उसमे सभी दुकानें जिसमे पॉजीटीव आए व्यक्ति का ढ़ाबा भी शामिल है, को कन्टेनमेंट जोन में रखा गया है।