ऊना। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को बंगाणा निवासी मास्टर रमेश शर्मा ने 10 पीपीई किट्स भेंट की हैं, जिन्हें बाद में बीएमओ बंगाणा को सौंप दिया गया।
ग्रामीण विकास मंत्री ने मास्टर रमेश का धन्यवाद किया और कहा कि सभी के सहयोग से ऊना जिला कोरोना मुक्त हो गया है। सभी लोग जिम्मेदारी के साथ प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं और यशासंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
वीरेंद्र कंवर ने बताया कि बंगाणा निवासी कमलजीत कौर ने 41 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं।
साथ ही झारखड घलूं निवासी दुनी चंद ने 5100 रुपए तथा रायपुर मैदान से डॉ निशा ने 10 हजार रुपए की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है।