शिमला, 18 जून, 2020। गुम्मा स्कूल में अधीक्षक के पद पर कार्यरत यौधी राम शर्मा ने आज सुसाइड कर लिया। उन्होंने स्कूल में अपने कमरे में लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 9.25 पर वरिष्ठ लिपिक चुन्नी लाल ने मशोबरा पुलिस पोस्ट पर फोन से जानकारी दी कि उनके स्कूल के ही अधीक्षक ने लटककर अपनी जान दे दी है।
सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और पाया कि मृतक ने कमरे के पंखे से केबल पर लटककर आत्महत्या की है।
पुलिस ने गहन तफ्तीश की व स्कूल स्टाफ, स्थानीय लोगों और परिवार वालों से पूछताछ की।
वहीं एसएफएसएल की टीम ने भी वारदात की जगह का मुआयना किया।
आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।