शिमला, 21 मई, 2020। प्रदेश में कोरोना आज जम कर कहर बरसा रहा है। हमीरपुर से 4 नए केस सामने आ गए हैं।
पहले ही जिला से 16 मामले सामने आ चुके थे और अब चार और मामलों के साथ यह संख्या 20 पहुंच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग 18 मई को मुम्बई से आये थे और संस्थागत क्वारंटाइन थे।
हमीरपुर में अब कुल मामले 35 हो गए हैं और सक्रिय मामले 30 हो गए हैं।
प्रदेश में आज सामने आए मामलों ने रिकॉर्ड बनाया है। आज कोरोना पॉजिटिव के हिमाचल में 31 मामले रिपोर्ट हुए हैं।
इसमें हमीरपुर से 20, कांगड़ा से 6 और सोलन से 5 मामले सामने आए हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या 83 पहुंच गई है और अभी तक कुल मामले बढ़ कर 141 हो गए हैं।