शिमला। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल आया है।
पिछले 24 घंटों में हिमाचल में रिकॉर्ड 131 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किए गए। वहीं 103 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।
कल प्रदेश के 11 जिलों से कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। सिर्फ लाहुल व स्पिति में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री, उनकी दो बेटियां और पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मंत्री को डीडीयू व उनकी बेटियों को मशोबरा शिफ्ट किया गया है।
जिला कुल्लू में कल हुए कोरोना विस्फोट में 47 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला हमीरपुर में 21, सोलन जिला में 16, जिला ऊना में 14, जिला सिरमौर में 9 और जिला बिलासपुर और मंडी में 7-7 मामले प्रकाश में आये हैं।
इसके अलावा कांगड़ा जिला में 4, जिला शिमला में 4, जिला चम्बा में 1 और जिला किन्नौर में 1 केस सामने आया है।
कल हुए कोरोना विस्फोट में कुल्लू जिला से 47 मामले सामने आए हैं। इनमें 43 मजदूर हैं जो क्वारंटाइन थे।
शिमला में एक पुलिस कर्मी जो एसपी कार्यालय में आया था कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 3047 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले अब 1142 हो गए हैं।
अभी तक 1865 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 26 लोग बाहर चले गए हैं और 12 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सोलन से सामने आए हैं। यहाँ कुल 758 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 398 है। यहाँ 344 लोग ठीक हुए हैं और 16 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर अब कांगड़ा जिला है जहाँ कुल मामले 500 और सक्रिय केस 104 हैं। जिला में 391 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और तीन की मौत हुई है जबकि 2 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
ऊना जिला में अभी तक 264 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 173 लोग ठीक हो चुके हैं और 91 सक्रिय मामले हैं।
हमीरपुर जिला में भी अभी तक 339 मामले पाए गए हैं। यहाँ सक्रिय मामले 51 हैं। 285 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।
चम्बा जिला में 137 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 50 सक्रिय मामले हैं जबकि 86 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहाँ एक कोरोना पॉजिटिव की मौत अन्य कारण से हुई है।
जिला बिलासपुर में आज तक 134 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 65 सक्रिय मामले हैं और 69 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं।
मंडी जिला में 227 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 146 सक्रिय मामले हैं, 78 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 3 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
शिमला जिला में आज तक 188 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 71 सक्रिय मामले हैं, 114 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 2 व्यक्तियों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है। यहाँ भी एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई है।
जिला सिरमौर में 364 केस सामने आए हैं। 89 सक्रिय मामले हैं। 7 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और 267 लोग स्वस्थ हो गए हैं। एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
वहीं जिला कुल्लू में अभी तक 86 मामले सामने आए हैं। 20 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 65 अभी उपचाराधीन हैं। एक व्यक्ति प्रदेश से बाहर चला गया है।
जिला किन्नौर से 46 मामले सामने आए हैं। 12 सक्रिय मामले हैं जबकि 34 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
जिला लाहौल व स्पिति से 4 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहाँ कोई सक्रिय मामला नहीं है और चारों लोग स्वस्थ हो गए हैं।
प्रदेश में आज तक 158537 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 154295 लोग नेगेटिव पाए गए हैं।
3047 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं । 1142 सक्रिय मामले हैं, 26 लोग प्रदेश से बाहर चले गए है और 12 लोगों की मौत हुई है।