ऊना। हरोली में एक नया कोरोना का केस सामने आने के बाद हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत हरोली के वार्ड नंबर 9 को ऐहतियातन सील कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतू अब आगामी आदेशों तक हरोली पंचायत के वार्ड नंबर 9 में पूर्ण कर्फ्यू रहेगा और कोई ढील नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरोली के वार्ड नंबर 9 में अब राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की जाएगी। पंचायत के वार्ड नंबर 1, 2, 3 व 7 को बफर जोन घोषित किया गया है।
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि बाहरी राज्यों के रेड जोन से प्रदेश में आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन में रखने के 5-6 वें दिन के उपरांत कोविड-19 की जांच के लिए उनके सैंपल लिए जाएंगे।
सैंपलिंग के बाद जिन लोगों के टेस्ट नेगेटिव आएंगे, उन्हें ही होम क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों को शेष दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रहकर 14 दिनों की अवधि को पूरा करना होगा।