शिमला, 04 मई, 2020। कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न भागों में वायरस को फैलने से रोकने और लोगों को जागरूक करने में एनसीसी कैडेट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आज यहां एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर और डिप्टी ग्रुप कमांडेंट कर्नल सुरेश भैक के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने आम लोगों के लिए मास्क बनाने और उन्हें वितरित करने में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
ब्रिगेडियर ठाकुर ने एनसीसी कैडेट की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ‘एचपी कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड’ के लिए 4.67 लाख रुपये का चैक भेंट किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लगभग 1200 एनसीसी कैडेट्स प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों और जिला प्रशासन की सहायता के लिए तैनात किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।