कोरोना कहर: एक दिन में सामने आए 27 मामले, सक्रिय मामले हुए 79

Spread with love

शिमला, 21 मई, 2020। प्रदेश में आज कोरोना का कहर जम कर टूट। आज प्रदेश में 27 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मामले जिला हमीरपुर से सामने आए। यहां से 16 लोग आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हमीरपुर में अब कुल मामले 31 हो गए हैं और सक्रिय मामले 26 हो गए हैं।

वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा मामलों वाले जिला कांगड़ा से भी 6 नए मामले सामने आए हैं। वहां अब कुल मामलों की संख्या 41 हो चुकी है जबकि सक्रिय मामले भी 32 पहुंच गए हैं।

प्रदेश का सोलन जिला जो कोरोना मुक्त हो चुका था वहां से भी आज 5 नए मामले सामने आ गए। सोलन जिला में अब तक 14 मामले रिकॉर्ड किये गए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 5 है।

हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव के अभी तक कुल 137 मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 79 हो गयी है।

हिमाचल में आज तक 34734 लोग निगरानी में रखे गए हैं। इनमें से 10414 ने 28 दिनों का निगरानी समय पूरा कर लिया है और इस समय 24320 लोग सक्रिय निगरानी में हैं।

प्रदेश में अभी तक 22399 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इनमें 21089 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 137 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

प्रदेश में अभी तक 51 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, चार लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं और तीन लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हुई है।

1173 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
%d bloggers like this: