कांगड़ा जिला से 3412 कश्मीरी नागरिकों पहुंचाया घर: डीसी

Spread with love

धर्मशाला, news24x365.com। कांगड़ा जिला मेें लॉकडाउन के दौरान फंसे 3412 कश्मीरी नागरिकों को जिला प्रशासन की मदद से जम्मू कश्मीर तक पहुंचाया गया है।

इसमें सामाजिक दूरी तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि अब कांगड़ा जिला में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को रवाना करने के लिए सरकार के दिशा निर्देश आने के पश्चात ही उचित कदम उठाए जाएंगे।

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 28 दिन तक घरों ही क्वारंटीन करना जरूरी होगा अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आईटी रिपेयर की दुकानें तथा बुक स्टोर भी अब रोजाना खुलेंगे

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में अब अन्य दुकानों की तरह आईटी रिपेयर तथा बुक स्टोर भी प्रातः आठ से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे।

इससे पहले सप्ताह में सोमवार तथा वीरवार को ही आईटी रिपेयर तथा बुक स्टोर खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी।

उपायुक्त ने कहा कि दुकानों में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए तथा दुकानों के बाहर उपभोक्ताओं के खड़े होने के लिए स्थान भी चिह्न्ति किया जाए। क तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: