थुनाग (मंडी) 05 मई, 2020। उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने कहा कि करोना के खिलाफ लड़ाई में सराज के महिला मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों तथा गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा युवतियों में भी आगे आने की होड़ है।
इसी कड़ी में आज राजकीय महाविद्यालय सराज की छात्रा, अनीता स्वयं निर्मित 50 माॅस्क लेकर उपमण्डलाधिकारी कार्यालय पहुंच गईं।
यह छात्रा एकल विद्यालय ओडीधार, थुनाग भी चला रही है तथा छात्रा ने ये माॅस्क आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों को सुऱक्षा प्रदान करने के लिए उपमण्डलाधिकारी से प्रार्थना की।
आजकल करोना लाॅकडाउन के चलते स्कूल-काॅलेज बन्द है तथा छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ ऐसी गतिविधियों में भाग लेकर खाली समय का सदुपयोग कर सकते हैं तथा एक जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभा सकते हैं।
उपमण्डलाधिकारी ने इस नेक कार्य के लिए छात्रा को शाबाशी दी तथा क्षेत्र के दूसरे विद्यार्थियों को भी इससे सीख लेने के लिए कहा।