कनिष्ठ कार्यालय सहायक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दो लाख का चेक

Spread with love

शिमला। कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) संघ का प्रतिनिधि मण्डल स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिला व मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये का चेक उन्हें भेंट किया। साथ ही संघ द्वारा कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) के पदोन्नति नियम बनाये जाने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया गया और अपनी मांगो के सन्दर्भ में ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया।

संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है कि प्रदेश में लगभग 3000 कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) कार्यरत हैँ जिन्हे दो वर्ष की नियमित सेवा के उपरांत लिपिकों की भांति 10300- 34800 +3200 GP के स्केल का पदोनत्ति नियमो में कोई जिक्र नहीं है जबकि कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) व लिपिकों के पदोन्नति नियम एक सामान हैँ।

संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि दो वर्ष की नियमित सेवा के उपरांत कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) को 10300-34800+3200 GP का स्केल दिया जाए।

इस विषय पर मुख्यमंत्री ने संघ द्वारा उठाई गई मांगों पर शीघ्र ठोस कदम उठाने का आश्वासन भी है । इस मौके पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (IT) संघ हिप्र के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश, महासचिव दलजीत प्रीमटा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, आशिमा, कमल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: