ऊना, 13 मई, 2020। कृषकों की सुविधा के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जलग्रां व कांगड़ स्थित एफसीआई के गोदामों में क्रय केंद्र स्थापित किए गए है, जहां कृषकों की गेहूं की उपज को 1925 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डॉ सुरेश कपूर ने बताया कि विकास खंड ऊना व बंगाणा के कृषक अपनी गेहूं को जलग्रां में जबकि विकास खंड हरोली, गगरेट व अंब के कृषक अपनी गेहूं को कांगड़ क्रय केंद्र में बेच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है।