एकल खिड़की अनुश्रवण एवं स्वीकृति प्राधिकरण ने 450 करोड़ के 15 परियोजना प्रस्तावों को दी मंजूरी

Spread with love

शिमला 13 जुलाई, 2020। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य एकल खिड़की अनुश्रवण एवं स्वीकृति प्राधिकरण की 13वीं बैठक में नई औद्योगिक इकाइयों और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 15 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

इससे लगभग 450.97 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश और लगभग 1285 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इससे यह पता चलता है कि सम्पूर्ण विश्व में आर्थिक मंदी के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश निवेश आकर्षित कर रहा है।

प्राधिकरण द्वारा सीआई कांस्टिंग आॅफ ट्रेक्टर पार्टस और एसजी आयरन कास्टिंग आॅफ ट्रेक्टर पार्टस के निर्माण के लिए मै शूरा ट्रैक्टर्ज इण्डिया लि, ग्राम बूंबलू, उप-तहसील गगरेट जिला ऊना, ओटोक्लेव, क्लीन रूम, इलैक्ट्रीक्ल पैनल मैडिकल इक्यूपमेंटस, फैब्रीकेशन/जाॅब वर्क आदि के निर्माण के लिए मै नेशनल एन्टरप्राईजिज, ग्रांम ढेला, तहसील बद्दी जिला सोलन, इंजैंक्शन के लिए पानी, लिक्विड वायरल और लिक्विड एमपाऊल के निर्माण के लिए मै ओराया हेल्थकेयर यूनिट-2, प्लाॅट नं. 39 ईपीआईपी फेस-1, झांड़ माजरी तहसील बद्दी जिला सोलन, ड्राई इन्जैक्शन, टैबलेट, कैप्सूल, ड्राई सिरप, साॅफट जेल कैप्सूल के निर्माण के लिए मै. बायोट्रेंडज़ मेडिकामेंट प्राईवेट लि. आईए, झाड़ माजरी, प्लाॅट न. 62, ईपीआईपी फेज-1 तहसील बद्दी जिला सोलन, रिफाइंड खाद्य तेल के निर्माण के लिए मै आरआरडी आॅइल्ज एण्ड फैटज़ प्राईवेट लि. ग्रांम गोंदपूर जयचन्द, टाहलीवाल, जिला ऊना और बल्क ड्रग्ज, फाॅरमयुलेशन, ग्लूको स्ट्रिप्स, प्लास्टिक मोलडिंग के विनिर्माण के लिए मै. प्रोस्पेरिटी ड्रग्स प्राईवेट लि., ग्रांम बेलीखोल नजदीक खरूनी तहसील बद्दी जिला सोलन में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने के लिए नए प्रस्ताव स्वीकृत किए हैं।

प्राधिकरण द्वारा ईसोमैप्टाज़ोल के निर्माण के लिए मैसर्ज सन फाॅर्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्राम गंगूवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर, हाईड होजिज और होज एसेंबलीज के निर्माण के लिए मैसर्ज सुपर होज इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड ग्राम ढेला तहसील बद्दी जिला सोलन, एंगल चैनल टीएमटी बारज के निर्माण के लिए मैसर्ज कुंडलाज लोह उद्योग ग्राम बलियाणा बूरनवाला तहसील बद्दी जिला सोलन, औद्योगिक प्रयोग हेतु तकनीकी टैक्सटाईल्ज वस्त्र निर्माण के लिए मैसर्ज एमर सिल केटेक्स प्राईवेट लिमिटेड यूनिट-2 गगरेट फेज-2 प्लाॅट नंबर 30, 31 और 61 तहसील गगरेट जिला ऊना, नाॅन वोवन स्पन्न बाॅंड फैबरिक, फेस मास्क, डिस्पोसेबल जूता कवर, पीपीई किट्स आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज विमल इंडस्ट्रीज रजिस्टर्ड ग्राम जोहड़ों काला अम्ब तहसील नाहन जिला सिरमौर, पैट बोतलें, कोरोगेटिड बाॅक्सिज के निर्माण मैसर्ज आईडिअल पैट इंडस्ट्रीज ग्राम मोगीनन्द काला अम्ब जिला सिरमौर, बल्क ड्रग्ज, फाॅर्मूलेशन, ग्लूकोस्टिप्स, प्लास्टिक मोल्डिंग के निर्माण के लिए मैसर्ज मोरेपेन लैबाॅरेटरीज लिमिटेड ग्राम मल्कू माजरा तहसील बद्दी जिला सोलन, एलवीपी बोतलों, एसवीपी एम्पोल्ज के निर्माण के लिए मैसर्ज आरके लैबोरोटरीज प्राईवेट लिमिटेड ग्राम व डाकघर मानपुरा तहसील बद्दी जिला सोलन और मैसर्ज डीएस इंजिनियर्ज ग्राम दसोमाजरा तहसील बद्दी जिला सोलन को ट्रैक्टर और आॅटो पार्टस के निर्माण के लिए विस्तारीकरण के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: