ऊना। डाक विभाग ऊना के अंतर्गत उप डाकघर अंब में हिमाचल प्रदेश के पहले पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ अधीक्षक डाकघर ऊना मंडल रामतीर्थ शर्मा ने किया।
डाक अधीक्षक रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि इस पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आम जनता को लगभग 30 से ज्यादा विभिन्न तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इनमें मुख्यत: पैन कार्ड, पासपोर्ट आवेदन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, जीवन प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्य प्रमाण पत्र, हिमकेयर, बस-रेल टिकट, मोबाइल रिचार्ज, बीमा किश्त, इनकम टैक्स रिटर्न, जी एस टी रिटर्न, बिजली का बिल इत्यादि सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था उप डाकघर अंब में की गई है जो आम जनता के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहेगा।
अधीक्षक डाकघर ने बताया कि सरकार के इस कदम से आम जनता को काफी लाभ होगा और एक ही छत के नीचे तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी।