हमीरपुर, 03 जून, 2020। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने आज प्रातः एनआईटी परिसर में स्थापित समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने यहां प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और नियमित तौर पर यहां साफ-सफाई तथा सेनिटाइजेशन इत्यादि सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त यहां मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।