ऊना, 30 जून, 2020। जिला ऊना के प्रसिद्ध गायक सिकंदर कुमार द्वारा गाया गीत दुनिया फुलवारी मालिक दी को आज उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने विधिपूर्वक रिलीज किया ।
डीसी ने गायक सिकंदर कुमार को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई की प्रकृति को आधार बनाकर तैयार यह गीत दर्शकों को खूब पसंद आएगा।
उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचेगा कि प्रकृति ईश्वर की अमूल्य देन है जो इंसान को सूकून प्रदान करती है। मानव को प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कुदरत जब कहर भरपाती है तो इसका खामियाजा मानव सहित सभी जीव जंतुओं को भुगतना पड़ता है।
गीत-संगीत के प्रेमी इस गीत को यूटयूब व फेसबुक पर सुन सकते हैं। यह गीत सिकंदर कुमार ने स्वयं लिखा भी है तथा गाया भी है। गीत का वीडियो पूर्वी प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया है।
सिकंदर कुमार पिछले लगभग 30 वर्षों से लोक गायिकी से जुड़े हुए है और वर्तमान में सूचना एवं जन संपर्क विभाग में बतौर सूचिबद्ध सांस्कृतिक कला मंच के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता दे रहे हैं।