शिमला। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने भारी बारिश से कुमारसैन तहसील के कचीन घाटी, स्वैरा खड्ड, चमोला खड्ड, शिवान सहित अन्य क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण क्षेत्र में सड़कों सहित लोगों की निजी संपति का भी काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन कर प्रभावित हुए लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के आदेश जारी किए ताकि समय रहते इन क्षेत्रों में फंसे बागवानों के सेब व सब्जियों को मण्डियों तक पहुंचाया जा सके।
इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा आपदा से प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री भी वितरीत की गई।