शिमला। इंडियन कॉफी हाउस का एक वेटर दिल्ली से शिमला पहुंच गया लेकिन उसके पास वैध कागज नहीं थे।
प्रशासन को इसकी जानकारी मिल गयी और उन्होंने उस व्यक्ति को शिमला के ग्रैंड होटल में क्वारंटाइन कर दिया।
वहीं क्योंकि वह कॉफी हाउस में पहुंच गया था तो ऐतिहातन कॉफी हाउस को सोमवार सुबह तक बंद कर दिया गया है।
सोमवार को प्रशासन निर्णय लेगा कि कॉफी हाउस कब खुलेगा।
एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि उक्त वेटर बिना वैध पेपर्स के शिमला आ गया था और उसको संस्थागत अवरोध में डाल दिया गया है।
वहीं कॉफी हाउस को सोमवार सुबह तक के लिए बंद किया गया है और आगे का निर्णय सोमवार को स्थिति की समीक्षा के उपरांत लिया जाएगा।