आर्मी में चयनित 465 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण में भेजने की प्रक्रिया शुरू: कर्नल राजाराजन

Spread with love

मंडी। भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय मण्डी एम राजाराजन ने बताया कि गत वर्ष पड्डल मैदान में आयोजित सेना भती में 1317 चयनित उम्मीदवारों में से 832 को ट्रेनिंग के लिए आर्मी प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजा जा चुका है। शेष बचे 485 मे से 465 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि रोल नम्बर 1009 से 1239 और रोल नम्बर 47402 का मैडिकल 27 को व रवानगी 28 को, रोल नम्बर 1242 से 1424 का मैडिकल 29 व रवानगी 31 अगस्त को, रोल नम्बर 1427 से 1615 का मैडिकल 1 सितम्बर व रवानगी 2 सितम्बर को होगी।

रोल नम्बर 1622 से 1827 का मैडिकल 3 व रवानगी 4 को, रोल नम्बर 1828 से 2032 का मैडिकल 5 व रवानगी 7 को, रोल नम्बर 2033 से 2261 का मैडिकल 8 व रवानगी 9 को, रोल नम्बर 2268 से 2491 तक उम्मीदवारों का मैडिकल विभिन्न तिथियों 10, 12, 30 सितम्बर व 13, 17 और 24 अक्तूबर को होगा जबकि रवानगी 11, 12, 30 सितम्बर और 13, 17 व 24 अक्तूबर को होगी।

उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार शारीरिक व मैडिकल जांच के लिए निर्धारित तिथि को सेना भर्ती कार्यालय मण्डी में प्रातः 7 बजे रिपोर्ट करें। शारीरिक व मैडिकल जांच के बाद सभी उम्मीदवारों के लिए पडडल स्थित गुरूद्वारा में रहने का प्रबन्ध किया गया है। शेष बचे हुए उम्मीदवारों को मैडिकल व रवानगी के लिए बाद में सूचित किया जाएगा।

इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए भर्ती निदेशक मंडी के कार्यालय दूरभाष 1905-222287 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: