आयुर्वेद विभाग ने चलाया औषधीय पौधारोपण अभियान

Spread with love

हमीरपुर। आम लोगों को जड़ी-बूटियों और औषधीयों पेड़-पौधों के महत्व के प्रति जागरुक करने तथा इन बहुमूल्य पेड़-पौधों के संरक्षण एवं रोपण को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेद विभाग ने जिला भर में पौधारोपण अभियान चलाया है।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सरिता राणा ने बताया कि 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत अभी तक जिला के विभिन्न आयुर्वेदिक संस्थानों में करीब 2325 औषधीय पौधे लगाए जा चुके हैं।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर विभाग लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पौधे और अन्य औषधीय पौधे लगाने के लिए व्यापक अभियान चला रहा है।

इसके लिए विभाग ने नेरी स्थित आयुर्वेदिक उद्यान और वन विभाग से पौधे लिए हैं और इन्हें जिले भर में विभिन्न आयुर्वेदिक संस्थानों के माध्यम से रोपित किया जा रहा है।

डॉ सरिता राणा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से आम लोग इन पेड़-पौधों और जड़ी-बूटियों का महत्व समझेंगे और आम जनजीवन में इनका प्रयोग भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: