हमीरपुर 17 जून, 2020। भीष्ण गर्मी में कड़ी धूप के बीच विधायक राजेंद्र राणा ने कोविड-19 के बीच अपना सेवा संकल्प निरंतर जारी रखा है। यह बात जिला पंचायती राज अध्यक्ष लेखराज ने कही है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बचाव व जागरुकता के लिए राजेंद्र राणा लगातार डेढ़ महीने से सुजानपुर की जनता के बीच घर-घर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में 17 जून बुधवार को राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खनेऊ, आंसला, छौंटी में लोगों को मास्क, सेनिटाइजर, जूस वितरित किया।
राणा ने कहा कि लोग इस महामारी का बचाव स्वयं के कड़े अनुशासन में रहकर करें, डरें नहीं। अगर सब मिलकर सहयोग करते हैं तो कोरोना का भाग जाना तय है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में एक दूसरे के सहयोग को प्राथमिकता दें।
जागरुकता ही महामारी से बचाव का बड़ा हथियार है। हम सब मिलकर कोरोना से जीतेंगे।