शिमला, 15 मई,2020। 103 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शिमला का ओपीडी ब्लाॅक सितम्बर तक बन कर तैयार होगा।शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज इस भवन का निरीक्षण करने के उपरांत यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 13 मंजिला इस भवन के साथ-साथ ट्राॅमा वार्ड के भवन का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य तेजी से चल रहा है।उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से अस्पताल में आने वाले बाह्य मरीजों को सहुलियत मिलेगी वहीं चिकित्सकों को भी कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगभग 12 से 13 हजार बाह्य रोगी आते हैं, जिसकी वजह से अलग ओपीडी ब्लाॅक की आवश्यकता थी ताकि अस्पताल की अन्य सेवाएं सुचारू चलती रहे।उन्होंने बताया कि संजौली-लक्कड़बाजार मार्ग पर इस जगह पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 600 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण भी किया जा रहा है, जहां से कार्ट रोड सम्पर्क मार्ग के माध्यम से गाड़ियां ओपीडी के मुख्य द्वार पर जा सकेगी।उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कार्ट रोड पर भी पार्किंग बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बनने से शिमला क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा प्राप्त करने में सुगमता होगी।