धर्मशाला। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों का समग्र विकास व सभी वर्गाें का उत्थान सुनिश्चित बनाने के लिए अनेक सर्वहितैषी योजनाएं आरम्भ की गई हैं।
प्रभावशाली ढंग से कार्यान्वित की जा रही इन योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के परिणामस्वरूप प्रदेश की जनता के सामाजिक व आर्थिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
सरवीण चौधरी शनिवार कोे वर्चुअल रैली के माध्यम से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में 704 महिलाओं को 35 लाख 20 हजार रुपये, बेटी है अनमोल योजना के तहत 43 बेटियों को 4 लाख 82 हजार रुपये, मदर टेरेसा मातृ असहाय सम्बल योजना के तहत विधवा महिलाओं के 227 बच्चों को 13 लाख 62 हजार रुपये, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 32 गरीब कन्याओं की शादी के लिए 12 लाख 80 हजार रुपये तथा विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत 9 विधवाओं को पुनः शादी करने पर 4 लाख 50 हजार रुपये के वित्तिय लाभ प्रदान किये गये हैं।
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 1112 लाभार्थियों को विधवा पेंशन, 2933 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, 1161 को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, 15 को राष्ट्रीय राहत विकलांगता पेंशन, 826 को विकलांगता राहत पेंशन, 7 को कुष्ठ रोग राहत पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3261 तथा जल जीवन मिशन के तहत 10, गृह निर्माण अनुदान योजना में 42 लाभार्थियों को गृह निर्माण हेतु अनुदान तथा 120 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें दी गई हैं।
सरवीण ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों तथा दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों को 15 हजार रुपये व अविवाहित बेटियों को 10 हजार रुपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानियों की बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रुपये तथा पोतियों के विवाह के लिए 21 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।
स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सरकारी व अर्धसरकारी सेवा में दो प्रतिशत आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा अब युद्ध अथवा अन्य सैन्य आपरेशन में शहीद सैनिकों के आश्रितों को 20 लाख रुपये तथा अपंग हुए सैनिकों को पांच लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जा रही है।