अधूरे संगठन वाली अधूरी सरकार है भाजपा : कांग्रेस

Spread with love

सुजानपुर। भाजपा के चंद नेताओं पर हमला बोलते हुए सुजानपुर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा का संगठन भी अधूरा है और सरकार भी गड़बड़ाई हुई है। पसोपेश में पड़ी सरकार का अपना ही गणित बिगड़ा हुआ है और भाजपा के स्वार्थी लोग जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस के महासचिव एवं शहरी कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, ओबीसी ब्लाक अध्यक्ष संदीप मेहरा, महासचिव मनीष गुप्ता व सुजानपुर कांग्रेस मीडिया प्रभारी विनय शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के 3 साल होने वाले हैं और अब तक टाऊन हाल का काम ही लटका पड़ा हुआ है, जबकि इसके लिए 2017 में 75 लाख रूपए का बजट पूर्व वीरभद्र सरकार में स्वीकृत हो चुका था।

उन्होंने कहा कि भाजपा बताए कि जयराम सरकार में ऐसा कौन सा काम है जो कि सुजानपुर शहर में सरकार में शुरू हुआ या फिर पूरा किया हो।

एसडीएम कार्यालय खोलना, मिनी सचिवालय का निर्माण, आईटीआई भवन का निर्माण, कॉलेज भवन का निर्माण, नगर परिषद का दर्ज़ा, व सब्जी मंडी के निर्माण के साथ अनेकों काम विधायक राजेंद्र राणा के अथक प्रयासों से पूर्व वीरभद्र सरकार की देन हैं।

उन्होंने कहा कि इस सरकार को घोटालों के साथ जनहित के कार्यों को लटकाने के लिए याद रखा जाएगा। सुजानपुर के लिए एक पैसा स्वीकृत करवाने की बजाय इस सरकार में स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कालौनी भवन का निर्माण कार्य भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।

उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष तय न हो और सरकार में अहम विभागों के मंत्री नदारद हों, उनसे प्रदेश व जनता की भलाई की बात सोचना ही बेमानी लगता है।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने सलाह दी कि पहले अपनी सरकार व संगठन की चरमराई व्यवस्था को भाजपा पटरी पर लाएं।

उन्होंने कहा कि कागजों में काम करने की बजाय भाजपा जनता के बीच जाकर धरातल पर काम करें, क्योंकि अब तक सुजानपुर के हरेक विकास कार्य को अढ़ाई साल से लटकाया जा रहा है तथा उन्हीं कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है, जहां सुजानपुर भाजपा के ठेकेदारों की टोली को कोई अपना निजी फायदा नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: