शिमला, 09 मई,2020। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संदीप नेगी ने आज पंथाघाटी स्थित जुन्गा तक लगभग सभी दुकानों का अचानक निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण व जांच कार्य के दौरान विक्रेताओं को निर्धारित दामों की सूची बनाने तथा स्वच्छ व ताजा सामान बेचने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सड़े-गले टमाटर व बैंगन की एक-एक करेट फैंकवाई। उन्होंने लगभग 8 दुकानदारों को इस दौरान चेतावनी जारी की।
उन्होंने जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी निवारण आदेश के तहत अधिक दाम वसुलने पर दो दुकानदारों के चालान भी काटे।
इस दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग के निरीक्षक ग्रेड-1 सुनील मेहता भी उपस्थित थे।