शिमला, 10 मई, 2020। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी ने आज कुमारसैन के नरठी गांव में मकान पर गिरी बिजली के कारण प्रभावित हुए परिवारों का हाल जाना।
उन्होंने बताया कि बगीचे में रह रहे नेपाली मूल के 4 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दो छोटी बच्चियों को कुमारसैन अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक बच्ची और महिला को शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को 10 हजार रुपये की राशि तुरंत सहायता के रूप में जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई है।
इस दौरान उपमण्डाधिकारी कुमारसैन निशांत भी उनके साथ उपस्थित थे।