युवाओं के हितों की हर स्तर पर करेंगे पैरवी : राजेंद्र राणा

Spread with love

हमीरपुर। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हमीरपुर में सर्व कल्याणकारी संस्था के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में आज भारी बारिश और खराब मौसम के बावजूद युवाओं का ठाठे मारता समंदर उमड़ा और ढोल नगाड़ों की थाप पर नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

इस कार्यक्रम के सूत्रधार सर्व कल्याणकारी संस्था के चेयरमैन अभिषेक राणा थे और कार्यक्रम में सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा के साथ-साथ हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत की।

दोनों विधायकों का हजारों की तादाद में उमड़े युवाओं ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन अभिषेक राणा ने संस्था की गतिविधियों और भावी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले 50 के करीब मेधावी विद्यार्थियों और राष्ट्रीय स्तर की खेलों में जिला हमीरपुर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने सर्व कल्याणकारी संस्था के सामाजिक सेवा के क्षेत्र में 22 साल के सफर की उन्मुक्त कंठ से सराहना की और सुजानपुर के विधायक और संस्था के संस्थापक राजेंद्र राणा के सामाजिक कार्यों के सफर को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने निस्वार्थ भाव से पीड़ित मानवता की सेवा के सफर को जारी रखा है और संस्था ने कई एतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी संस्था का सामाजिक सेवा का कारवां इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ चलता रहेगा।

इस अवसर पर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र और राज्य के नवनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आई है और युवाओं को हमेशा अपनी उर्जा रचनात्मक कार्यों में लगाकर देश और प्रदेश के विकास में अपनी सहभागिता दर्ज करवानी चाहिए।

राजेंद्र राणा ने कहा कि वह हमेशा से ही युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ते आए हैं और विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने लगातार युवाओं की आवाज को बुलंद किया है. उन्होंने कहा कि चाहे वह विपक्ष में रहे, चाहे सत्ता पक्ष में, युवाओं के हित उनके लिए सर्वोपरि रहेंगे।

युवाओं के हितों के खिलाफ अगर कोई बात होती है तो उसे वह हर स्तर पर उठाएंगे और पूरी ताकत से उठाएंगे।

राजेंद्र राणा ने कहा कि युवाओं का यह आक्रोश वाजिब है कि अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से जो परीक्षाएं ली गई थी और जिन लोगों ने परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं, उनका रिजल्ट तुरंत निकाला जाना चाहिए ताकि युवा नौकरी हासिल करके अपने भविष्य की बुनियाद को बुलंद कर सकें।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में भ्रष्टाचार करने वालों को सींखचों के पीछे पहुंचाने का प्रदेश सरकार ने सराहनीय काम किया है, लेकिन इस बोर्ड के माध्यम से लिए गए साक्षात्कार के रिजल्ट जल्दी निकलने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर एक कार्यालय में कोई एक व्यक्ति भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसे व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए लेकिन विभाग को बंद नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पूरे प्रदेश के केंद्र में पड़ता है और करोड़ों रुपए की लागत से यहां भवन बनाए गए हैं, जिसका लाभ युवाओं को मिलता रहना चाहिए।

राजेंद्र राणा ने इस कार्यक्रम में युवाओं को भरोसा दिलाया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर और उनसे लिखित रूप से भी यह आग्रह करेंगे कि अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती करके इस बोर्ड को तुरंत क्रियाशील करते हुए युवाओं की नौकरी के दरवाजे खोले जाएं और युवाओं को न्याय प्रदान किया जाए. राजेंद्र राणा की इस बात का हजारों युवाओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में हजारों युवाओं की भीड़ जुटने से एक बार फिर विधायक राजेंद्र राणा की युवाओं के बीच बैठ साबित हुई है और उन्होंने अपनी ताकत का एहसास भी कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: