शिमला। युवा जीवन में अपनी प्राथमिकताएं तय करते हुए उद्देश्यपूर्ण विचारों के साथ आगे बढ़ें। अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अपूर्व देवगन ने दिल्ली में आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2021 में भाग लेकर लौटे प्रतिभागी एश्वर्या कश्यप से भेंट के दौरान यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने से युवाओं की प्रतिभाओं को निखार मिलता है तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों से परस्पर संवाद कायम कर व्यक्तित्व में व्यापकता का प्रभाव रहता है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि शिक्षा के साथ-साथ युवा खेल व अन्य गतिविधियों में भाग लें ताकि सकारात्मक सोच और आत्म विश्वास की भावना उनके व्यक्तित्व में उत्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभा अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी निरंतर भाग लेते रहें।
उन्होंने इस कार्यक्रम में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाले तीनों प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा इस क्रम को और अधिक गति प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया।
हिमाचल से शिमला निवासी मृनाल जोशी, ऐश्वर्या कश्यप तथा ऊना से रितिका धीमान ने नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।
ऐश्वर्या कश्यप ने अतिरिक्त उपायुक्त से भेंट कर अपने संस्मरण सुनाएं तथा भविष्य में राज्य स्तर पर अधिक से अधिक आयोजन कर युवाओं को ऐसे भव्य कार्यक्रमों में जाने के अवसर प्रदान करने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देश से लगभग 87 प्रतिभागियों ने भाग लिया और आपसी विमर्श किया।
नेहरू युवक केन्द्र की समन्वयक मिनाक्षी शर्मा ने बताया कि खण्ड स्तर पर इस संबंध में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसमें से चयनित 40 प्रतिभागियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में से चयनित कर तीन प्रतिभागियों को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला।