ऑनलाइन योगासन खेल प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ द्वारा करवाई जा रही योगासन खेल प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया है । यह जानकारी योगासन खेल संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य ने दी।

सब जूनियर गर्ल्स में निधि डोगरा, दिशा डोगरा, जयाना शर्मा, शारदा ठाकुर, भावना, मुस्कान, अनुष्का, आंचल मेहरा, श्रद्धा, दीक्षा, निधि धीमान, बबिता, हर्षिता कोंडल, अर्पिता शर्मा, सान्या शर्मा अहाना कौशल, दक्षिता हीर, सोनाक्षी ठाकुर चयनित हुए हैं।

सब जूनियर बॉयज में विश्वजीत, अभिषेक, तरुण ठाकुर, पीयूष शर्मा, यशन, धनंजय, नवीन कुमार, प्रभव शर्मा, कुश कुमार, मुनीश कुमार, संदीप, दीपांशु, सूर्यांश वर्मा, निहार खाची, ऋतिक चयनित हुए हैं ।

जूनियर गर्ल्स में विभूति, नितिका, प्रभा भाटी, शुभांगिनी, सानवी, श्रुति, स्वाति शर्मा, दीक्षिता, कनन, अंजलि, कृति व जूनियर बॉयज में हितेश कुमार, पीयूष मेहता व हर्ष वर्धन चयनित हुए हैं ।

सीनियर गर्ल्स में भारती ठाकुर, कौशल्या देवी, कमलेश कुमारी, यामिनी, साक्षी, देवोलिना विश्वास, वैशाली, दीक्षा व सीनियर बॉयज में दीक्षित, निकेतन पुंडीर, ओंकार सिंह, अमित ठाकुर व अर्चित मेहरा चयनित हुए हैं।

सभी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत टूर पर भी सूचित किया जायेगा व अन्य किसी जानकारी हेतु प्रतिभागी महासचिव हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ से भी संपर्क कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता 7 मार्च को आरम्भ हुई थी प्रतिभागियों को 6 वर्गों में बांटा गया है।सब जूनियर बॉयज 10 से 15 वर्ष के बालक, सब जूनियर गर्ल्स 9 से 14 साल की बालिकाएं ।

जूनियर बॉयस 15 से 20 वर्ष के बालक और जूनियर गर्ल्स 14 से 19 साल की बालिकाएं ।सीनियर बॉयज 20 से 28 वर्ष के बालक एवं सीनियर गर्ल्स 19 से 27 वर्ष की बालिकाएं ।

इस प्रतियोगिता का सेमी फाइनल राउंड रविवार 14 मार्च 2021 को होगा । यह प्रतियोगिता योग गुरु प्रोफेसर जी डी शर्मा की अध्यक्षता में व राष्ट्रीय योगासन खेल संघ के दिशा निर्देश के अनुसार करवाई जा रही है ।

इस प्रतियोगिता में बतौर जज गोपाल अत्रि, वीना, चैतन्या ठाकुर , सुनीता शर्मा, केसर सिंह, अनुपमा चंदेल, रंजीत सिंह, पंकज, अनु ठाकुर, अमिता शर्मा, नेहा सूद, डॉ ममता गौर, दीपिका व बबिता ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया व तकनिकी सदस्यों में विवेक सूद, शुभम शर्मा, ईशान चौहान, नवीन व हेतराम ने कार्यक्रम का संपादन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: