नेरवा, नोबिता सूद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिजमल के व्यवसायिक विषय के छात्रों ने नेरवा की चार दिवसीय व्यवसायिक यात्रा की।
यह यात्रा व्यवसायिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत की गई । इस दौरान छात्रों ने नेरवा के दो अलग अलग संस्थानों में विषय से सम्बंधित जानकारी हासिल की। इस दौरान स्कूल की व्यवसायिक शिक्षिका पूनम चौहान एवं कोऑर्डिनेटर गोविन्द सिंह छात्रों के साथ मौजूद रहे।
स्कूल की व्यवसायिक शिक्षिका पूनम चौहान ने बताया कि इस यात्रा में नवीं से बाहरवीं कक्षा तक के कुल 26 छात्रों ने भाग लेकर पहले दो दिन तक विक्की साइबर कैफे में विषय से सम्बंधित जानकारी हासिल की।
कैफे के एमडी विक्की राही ने इन दो दिनों में छात्रों को ऑनलाइन आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं पासपोर्ट अदि से सम्बंधित जानकारी दी।
अगले चरण के दो दिनों में इन छात्रों ने भगवती कम्प्यूटर एजुकेशन नेरवा का भ्रमण कर विषय से सम्बंधित जानकारी हासिल की।