शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार के अनुसार 6 व 7 मार्च को विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मतदात सूचियों के विशेष पुनः पुनरीक्षण के दौरान 01.01.2021 की अहर्ता तिथि के आधार पर नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं, उनके ई-ऐपिक डाउनलोड किए जाने हैं।
उन्होंने बताया कि शिमला जिला के समस्त आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय व समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इन शिविरों में जिन नए पंजीकृत मतदाताओं के ई-ऐपिक डाउनलोड नहीं हुए हैं उनके ई-ऐपिक डाउनलोड किए जाएंगे।
उन्होंने जिला शिमला के सभी नए पंजीकृत मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे 6 व 7 मार्च को पंजीकृत मोबाईल नम्बर को साथ में लेकर अपने मतदान केन्द्र पर जाकर बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से ई-ऐपिक डाउनलोड करवा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
आदित्य नेगी ने जिला के समस्त जनता से अनुरोध किया कि वे लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें।