सौर वृक्ष, हरियाली, आकर्षक लैंडस्केपिंग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष बेंच
शिमला। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सुएज इंडिया द्वारा शिमला के जोधा निवास पार्किंग के पास स्थित ‘दादा-दादी पार्क’ में पार्क उन्नयन कार्य की शुरुआत की गई है।
सुएज इंडिया की इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है, बल्कि स्थानीय समुदाय, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शांत, स्वच्छ और हरित वातावरण तैयार करना भी है।
पार्क उन्नयन कार्य के अंतर्गत सौर वृक्षों की स्थापना, वृक्षारोपण, आधुनिक लैंडस्केपिंग तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यह पहल सतत विकास की दिशा में सुएज इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सुएज इंडिया का मानना है कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास सामूहिक रूप से बड़े बदलाव ला सकते हैं। पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी निभाते हुए हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।