चम्बा विजिलेंस टीम ने पकड़ा 200 बैग सरकारी चावल

Spread with love

शिमला। चम्बा की विजिलेंस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए सिविल स्पलाई गोदाम सुल्तानपुर से 200 बैग (99 क्विंटल 79 किलो ग्राम) चावल को ट्रक में अवैध ढंग से लोड करके एफसीआई गोदाम बालू में अनलोड करते समय ट्रक सहित रंगे हाथों पकड़ा है, जिसको चालक विकास कुमार चला रहा था।

ड्राईवर के द्वारा पेश किये गये दस्तावेजों के अनुसार यह ट्रक एफसीआई गोदाम पठानकोट से एफसीआई गोदाम चम्बा के लिए 100 क्विंटल चाबल ला रहा था।

प्रारम्भिक पूछताछ में ड्राईवर ने बताया है कि जो चावल इसने पठानकोट से लोड़ किया था, वो इसने ट्रक मालिक विकास महाजन के कहने पर पठानकोट के पास ही किसी गोदाम में उतार दिया।

वहां से खाली ट्रक व चावल के कागज लेकर के चम्बा आया और मालिक के कहने पर चम्बा सिविल सप्लाई से विभिन्न राशन की दुकानों के लिए ढुलाई किये जाने वाले राशन के चावल को डिपुओं पर न ले जाकर एफसीआई चम्बा को पठानकोट से लाई गई सप्लाई दर्शा रहा था।

पकडे गए चावल का सरकारी मूल्य लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये है। इस सम्बन्ध में थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो चम्बा ने अभियोग संख्या 01/2023 अपराध अन्तगर्त धारा 406, 420 आईपीसी पंजीकृत किया है, जिसकी जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: