शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज विधानसभा में 2021-22 के लिए अपने कार्यकाल का चौथा व दूसरा डिजिटल बजट पेश किया।
विधायकों को मिलने वाली नाबार्ड की राशि को 120 करोड़ से बढ़ाकर 135 करोड़ किया गया है।
विधायक क्षेत्र निधि को पूरी तरह बहाल करते हुए इसे 1 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ 80 लाख कर दिया गया है।
1 अप्रैल से विधायकों के भत्ते और मानदेय को पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा। कोविड के कारण इसमें 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी।
प्रदेश की आईआईटी में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्राकृतिक खेती योजना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान होगा।
दूध के समर्थन में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हर पंचायत को पंचायत घर मिलेगा।