शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज वार्षिक बजट 2023-24 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए बैठकों का आयोजन हो रहा है।2 बजे से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है।सुजानपुर के विधायक राजिंद्र राणा ने कहा कि विधायक प्राथमिकताओं की बैठक हर वर्ष आयोजित की जाती है जिसमें हर क्षेत्र का विधायक अपनी अपनी प्राथमिकता सरकार के समक्ष रखता है।उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, पानी व बिजली की समस्या को लेकर वह बैठक में अपनी मांगें रखेंगे। इसके साथ ही पिछले पांच वर्षों में जो प्राथमिकताएं रखी गयी थीं, उनपर हुई प्रोग्रेस के ऊपर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
रेणुका के विधायक विनय कुमार ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय उनके क्षेत्र में विकास के काम रुक गए थे। अब कांग्रेस की सरकार में रेणुका में विकास के कामों को तेजी मिलेगी।उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोड्स उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। साथ ही शिक्षा और हेल्थ सेक्टर में उनके क्षेत्र में जो रिक्तियां हैं उनको भरना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
ऊना के विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि हर वर्ष यह बैठक आयोजित की जाती है। इस बैठक में जल शक्ति और पीडब्ल्यूडी की प्राथमिकताएं मांगी जाती हैं और अन्य मांगे मौखिक रूप से रखी जाती हैं।वह भी अपने क्षेत्र की मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे।उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में बहुत काम हुए हैं और कुछ ही ऐसे काम बचे होंगे जिन्हें पूरा करना होगा।
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने कहा कि सड़कें उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में उनके क्षेत्र को आईपीएच डिवीज़न मिला था जिसे कांग्रेस सरकार ने आते ही कैंसिल कर दिया।रीना कश्यप ने कहा कि वह पुरजोर तरीके से आईपीएच डिवीज़न की मांग करेंगी।
Like this:
Like Loading...
Related