वित्तीय वर्ष के बजट में प्रावधान के बावजूद विधायक विकास निधि रोकना निंदनीय : राकेश जमवाल

Spread with love

शिमला। भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि वित्त वर्ष बजट में प्रावधान के बावजूद विधायक निधि रोकना जनता को परेशान करना है। आपदा से प्रभावित प्रदेश वासियों की सहायता करना तो दूर अब विधायकों को भी जनता की सहायता करने से वंचित किया जा रहा है।

हद तो तब हो गई जब सीएम सरेआम बोल रहे हैं कि उन्होंने विधायक विकास निधि की क़िस्त जारी कर दी है जबकि सच्चाई यह है कि अभी भी 52 लाख रुपए विधायक विकास निधि की किस्त जारी नहीं की गई है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने सरकार बनते ही विधायक विकास निधि की करीब 50 लाख रुपए की किश्त रोक दी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू नेता प्रतिपक्ष क़े बारे में भ्रामक ब्यान जो मीडिया क़े समक्ष दे रहे हैं मैं खुले मंच से उनसे कहता हुँ कि वे भाजपा का छोड़ कांग्रेस क़े ही ऐसे किसी विधायक को सामने ले कर आएं जिसे विधायक निधि की क़िस्त मिल गई हो।

विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि आज मुख्य्मंत्री जिस कुर्सी पर बैठे हैं उसकी अहमियत भी नहीं समझते है और हिमाचल की जनता द्वारा चुने प्रतिनिधियों को झूठा साबित करने क़े लिए झूठे ब्यान दे रहे हैं।

प्रदेश सरकार द्वारा विधायकों की विधायक निधि रोकने का फ़ैसला सिर्फ़ प्रदेश के लोगों को परेशान करने के लिए किया गया है। सरकार ख़ुद कुछ कर नहीं रही है इसलिए वह चाहती है कि विधायकों को भी कुछ करने से रोका जाए।

उन्होंने कहा कि विधायक निधि से हर विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में अत्यावश्यक विकास कार्यों को करने के लिए धनराशि जारी करते थे, जिससे बहुत से जनहित के कार्य समय पर संपन्न हो जाते थे और लोगों को बहुत राहत मिलती थी।

सड़कें, रिटेंशन वॉल, ब्रिज, जल निकासी जैसे न जाने कितने विकास कार्यों को बिना लंबी काग़ज़ी प्रक्रिया के व्यापक जनहित को देखते हुए तुरंत किया जा सकता है। लेकिन राज्य सरकार विधायक निधि को रोककर जनप्रतिनिधियों को विकास के कार्य करने से रोक रही है।

राकेश जमवाल ने कहा कि प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है। इतने दिनों बाद भी सरकार लोगों को राहत पहुंचाने में नाकाम रही है। ऐसे में विधायक विकास निधि के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के विकास से जुड़े कामों को आसानी से करवाया जा सकता था।

इससे लोगों को आपदा के समय में तुरंत राहत मिलती। लोगों ने कांग्रेस को मौक़ा दिया था कि वह बेहतर काम करे, विकास करे। लेकिन यह सरकार लोगों की अपेक्षाओं के विपरीत काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: