देखें वीडियो
शिमला/ उत्तराखंड। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है।
चमोली जिले के जोशीमठ में रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है। इससे धौली गंगा नदी में भयंकर बाढ़ आ गयी।
इसमें ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। आईटीबीपी के 200 से ज्यादा जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। एसडीआरएफ की कई टीमें भी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों को अंजाम दे रही हैं।
प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है। सेना के हेलीकॉप्टर भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
इस घटना में कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऋषि गंगा प्रोजेक्ट वन और टू को भी बहुत नुकसान की खबर है। वहीं अभी तक 5 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है।
हरिद्वार और ऋषिकेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।