उपमुख्यमंत्री की याददाश्त कमजोर, बिक्रम ठाकुर का जवाबी हमला

Spread with love

शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एक बार फिर जनता को गुमराह करने के लिए झूठ भरे बोल मीडिया में बोल रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर टिप्पणी कर माइलेज लूटने का कर रहे है।

उन्होंने कहा कि अगर बल्क ड्रग पार्क जैसा प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में अटका है तो केवल सुक्खू सरकार की नलायकी के कारण अटका हुआ है और मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल की कार्य योजना के कारण यह लंबित हो रहा है।
शायद उपमुख्यमंत्री को मेमोरी लॉस हो गया है, इसलिए वह भूल जाते हैं कि उन्होंने किस-किस प्रकार की बयानबाजी इस प्रोजेक्ट को लेकर की है।

जैसे ही सरकार आई थी तो उन्होंने प्रथम वर्ष में पूरा समय व्यतीत कर दिया और एक भी टेंडर खोलने का काम नहीं किया। फिर बोले कि हम वित्तीय सहायता के साथ इस प्रोजेक्ट में पार्टनर लाकर काम शुरू करेंगे।

उसके उपरांत बोले कि हम इस प्रोजेक्ट को खुद चलाएंगे। जब यह सरकार कंफ्यूज हो गई तो उसके बाद सरकार ने दोष केंद्र सरकार पर डालना शुरू कर दिया, अब इस प्रकरण में तो साफ दिखता है कि दोषी केवल मात्र वर्तमान कांग्रेस सरकार ही है।

उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री से पूछा कि वह बताएं कि आपने केंद्र में इस प्रोजेक्ट को लेकर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट तो जमा ही नहीं, जिसके कारण अब जब यह सर्टिफिकेट जमा ही नहीं होगा तो केंद्र से पैसा कैसे आएगा।

अब तो इस प्रोजेक्ट की अंतिम तिथि यानी डेडलाइन भी आ रही है, तो उसके हिसाब से तो इनका पैसा वापस जाता ही दिखता है। तो गलती कांग्रेस सरकार और उनके मुख्या की, पर दोषारोपण केंद्र को, यह कैसे नीति है।

उन्होंने कहा कि हम दावे के साथ कह सकते हैं कि इन्होंने केंद्र से दिए गए गाइडलाइंस के हिसाब से काम नहीं किया, नीतियों उल्लंघन के बाद केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर चिंतित हो गई। तो दोष वर्तमान सरकार का ही है।

बात क्लेरेंस सर्टिफिकेट की तो उसके पूरे कागजात जब दिल्ली पहुंचे ही नहीं तो क्लेरेंस सर्टिफिकेट आएगा कैसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: