शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एक बार फिर जनता को गुमराह करने के लिए झूठ भरे बोल मीडिया में बोल रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर टिप्पणी कर माइलेज लूटने का कर रहे है।
जैसे ही सरकार आई थी तो उन्होंने प्रथम वर्ष में पूरा समय व्यतीत कर दिया और एक भी टेंडर खोलने का काम नहीं किया। फिर बोले कि हम वित्तीय सहायता के साथ इस प्रोजेक्ट में पार्टनर लाकर काम शुरू करेंगे।
उसके उपरांत बोले कि हम इस प्रोजेक्ट को खुद चलाएंगे। जब यह सरकार कंफ्यूज हो गई तो उसके बाद सरकार ने दोष केंद्र सरकार पर डालना शुरू कर दिया, अब इस प्रकरण में तो साफ दिखता है कि दोषी केवल मात्र वर्तमान कांग्रेस सरकार ही है।
अब तो इस प्रोजेक्ट की अंतिम तिथि यानी डेडलाइन भी आ रही है, तो उसके हिसाब से तो इनका पैसा वापस जाता ही दिखता है। तो गलती कांग्रेस सरकार और उनके मुख्या की, पर दोषारोपण केंद्र को, यह कैसे नीति है।
बात क्लेरेंस सर्टिफिकेट की तो उसके पूरे कागजात जब दिल्ली पहुंचे ही नहीं तो क्लेरेंस सर्टिफिकेट आएगा कैसे।