शिमला। हिमाचल के चार विधानसभा क्षेत्रों में जो मतदान सुबह धीमा शुरू हुआ था, उसने दोपहर तक रफ्तार पकड़ ली है।
शाम 4 बजे तक मंडी संसदीय क्षेत्र में 47.17 % मतदान दर्ज किया गया।
वहीं विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनावों में फतेहपुर में 54.73, अर्की में 53.97 प्रतिशत और जुब्बल व कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 65.88% मतदान हुआ है।
जुब्बल व कोटखाई में लोगों में मतदान के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।